छाती में दर्द, अचानक सांस फूलते जाना जैसे लक्षण हार्ट अटैक के अंतर्गत आते हैं, जिसके बारे में आम तौर पर लोगों को पता होता है और इनके दिखाई देने पर रोगी को तुरंत इलाज के लिए भी लेकर जाते हैं। लेकिन एक स्टडी के मुताबिक़ तकरीबन 45 फ़ीसदी हार्ट अटैक के कोई लक्षण नहीं होते। इस स्थिति को साइलेंट हार्ट अटैक की श्रेणी में रखा जाता है। अब जैसा कि नाम से भी ज़ाहिर है साइलेंट हार्ट अटैक ख़ामोशी से दस्तक देते हैं, और इनके होने का सही सही पता नहीं लगाया जा सकता, लेकिन याद रहे ये उतने ही ख़तरनाक होते हैं, और क्योंकि लक्षण साफ तौर से सामने नहीं होते हैं तो बेशक इलाज में भी देरी होने की सम्भावना रहती है, स्थिति गंभीर हो सकती है। इसलिए इस विषय में व्यापक जानकारी का प्रसार बेहद ज़रूरी है। तो आखिर क्या है साइलेंट हार्ट अटैक और इसका इलाज व बचाव कैसे सुनिश्चित किया जाता है जानते हैं :-
साइलेंट हार्ट अटैक :-
साइलेंट हार्ट अटैक में व्यक्ति छाती में दर्द की बजाय जलन महसूस करता है, साथ ही कमजोरी और अनावश्यक थकान जैसे लक्षण भी महसूस करता है। ऐसे में ज़ाहिर है कि व्यक्ति इसे पूरी तरह हार्ट अटैक की श्रेणी में देख पाने में असमर्थ होता है, क्योंकि ये एसिडिटी, अपच, डीहाइड्रेशन, थकान आदि के भी लक्षण हो सकते हैं। साइलेंट हार्ट अटैक की स्थिति तब बनती है जब हृदय की ओर रक्तप्रवाह धीरे हो जाता है या बंद हो जाता है। अक्सर साइलेंट हार्ट अटैक से पहले और बाद में व्यक्ति एकदम सामान्य महसूस करता है, जिसके चलते दूसरा हार्ट अटैक अतिरिक्त जोखिम का कारण बन सकता है और बहुत मुमकिन है कि यदि समय पर रोग को पकड़ा न गया तो जान भी जोखिम में आ सकती है।
साइलेंट हार्ट अटैक के इलाज :-
साइलेंट हार्ट अटैक का पता लगाने के लिए एलेक्ट्रोकार्डियोग्राम और इकोकार्डियोग्राम आदि जांच की जा सकती है, जिससे हृदय में आ रहे बदलावों का पता करके इस स्थिति का पता लगाया जाता है। फिर बीमारी की स्थिति के अनुसार इलाज की दिशा तय की जत्ती है जिसमें एंजियोप्लास्टी, हार्ट ट्रांसप्लांट, बाईपास सर्जरी समेत तमाम कई तरह के इलाज हो सकते हैं।
कैसे करें बचाव :-
लक्षणों से इतर यदि बात करें तो बेशक जो बचाव के नियम हृदयरोग पर लागू होते हैं वही साइलेंट हार्ट अटैक पर भी होते हैं. बस सावधानियां अतिरिक्त हो सकतीं हैं ताकि समस्या को पहचाना जा सके, इसलिए निम्लिखित बिन्दुओं पर अमल करें :-
डॉ. आनंद कुमार पांडेय, डायरेक्टर एंड सीनियर कंसलटेंट – कार्डियोलॉजी, धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली
Recently, a new viral disease called tomato flu detested in some parts of Kerala. All…
According to WHO, blood pressure is the force exerted by the circulating blood against the…
The human feet contain numerous muscles, tendons, bones, and soft tissues that enable us to…
The skin is our body's largest organ and protects us from many disease-causing pathogens, balances…
The almond-shaped ovaries are one of the parts of the primary female reproductive organ. Ovaries…